शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने अपने घर में एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, एक्सईएन समेत 20 अधिकारी बुला लिए।
इसका चौपाल के भाजपा विधायक बलवीर सिंह वर्मा और पार्टी के मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने विरोध किया है। उन्होंने अधिकारियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले को सीएम और नेता प्रतिपक्ष के ध्यान में लाने की भी बात की है।
भाजपा के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने कहा कि किमटा न तो चुने हुए प्रतिनिधि हैं और न ही मनोनीत हैं। उन्हें अधिकारियों ने सरकार के कामकाज की सारी जानकारी दे डाली। सरकारें आती हैं और जाती हैं, मगर अधिकारियों को प्रोटोकॉल के तहत ही काम करने चाहिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ध्यान में भी मामला लाया गया है।
उन्होंने इसका कड़ा संज्ञान लिया है। भाजपा चौपाल मंडल के अध्यक्ष मंगत राम शर्मा ने कहा कि 13 फरवरी 2023 को चौपाल चुनाव क्षेत्र के सभी आला अधिकारी कलूण में रजनीश किमटा ने बुलाए। चौपाल, कुपवी, ठियोग के एसडीएम, बीडीओ चौपाल, ठियोग में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, चौपाल व ठियोग के डीएसपी, डीएफओ, चौपाल, कुपवी, ठियोग के एसएचओ, जलशक्ति विभाग नेरवा, ठियोग क्षेत्र के एक्सईएन आदि को बुलाया गया। बागवानी और कृषि विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। उन्हें बताया गया कि सारे काम उनके कहने पर ही होंगे। चौपाल भाजपा ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि हारे हुए प्रत्याशी के कहने से आज तक के इतिहास में कोई भी उनके घर नहीं गया। सीएम, नेता प्रतिपक्ष दोनों से ही यह मामला उठाया जाएगा। इस मामले को हाईकोर्ट में भी ले जा रहे हैं।
रजनीश किमटा ने कहा कि जनता के काम के लिए कोई आम आदमी भी अधिकारियों को बुलाए तो उन्हें जाना चाहिए। प्रोटोकॉल क्या होता है, वह अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने अधिकारियों के लिए लंच रखा था। उन्हें रेस्ट हाउस में नहीं बुलाया और न ही सरकारी खर्च किया। अपने घर में किसी को बुलाएं तो इसमें किस प्रोटोकॉल की बात है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा है और संगठन महामंत्री हैं।
भाजपा के विधायक और मंडल अध्यक्ष तो अधिकारियों को दुनिया के कोने-कोने में घुमाते थे। 10 साल इन्होंने जनता से झूठ बोला है। सड़क, पानी, बिजली और प्रतिज्ञापत्र में जो वादे किए हैं, मैंने इन पर बात की है। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मसलों पर भी चर्चा की है।
+ There are no comments
Add yours