पंजाब दस्तक, पंजाब CM भगवंत मान ने 23-24 फरवरी को मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में होने वाले “निवेश सम्मेलन” की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पुख्ता प्रबंध के निर्देश दिए।
CM ने कहा कि समारोह में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इस कारण अधिकारियों से समारोह को सफल बनाने के लिए कोई कोर-कसर न छोड़ने को कहा। उन्होंने सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों और तकनीकी सेशन की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया। मान ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश के व्यापक औद्योगिक विकास को सुनिश्चित बनाने में सहायक रहेगा।
उन्होंने कहा कि निवेशकों में पंजाब को सबसे पसंदीदा स्थान के रूप में उभारने के लिए इस मौके का भरपूर लाभ उठाया जाएगा।
विदेशी डेलिगेट से पंजाब के उद्योगपतियों की सीधी बातचीत कराएं
CM मान ने अधिकारियों से कहा कि देश-विदेश से आने वाले डेलिगेट के साथ प्रदेश के अग्रणी उद्योगपतियों की सीधी बातचीत कराने की व्यवस्था की जाए। साथ ही विभिन्न सेक्टरों में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने की जानकारी देकर तकनीकी विचार-विमर्श के साथ तकनीकी सहयोग की तलाश की संभावनाओं में मदद मिलेगी।
नौजवानों को रोजगार के मिलेंगे अवसर
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट से पहले “ब्रांड पंजाब” को सही ढंग से उभारना चाहिए। CM ने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन औद्योगिक क्षेत्र में पंजाब की विशाल समर्थता को विश्व के सामने दिखाने के लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र की मजबूती से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
+ There are no comments
Add yours