अगस्त से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये देने की तैयारी, सरकार नए बजट में करेगी 12000 करोड़ की व्यवस्था

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस साल महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये देने की गारंटी को पूरा करने जा रही है। मार्च के पहले हफ्ते में पेश किए जाने वाले भगवंत मान सरकार के पहले नियमित बजट में इस योजना के लिए प्रावथान कर दिया जाएगा।

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2023-24 के बजट में इसके लिए 12000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने का फैसला ले लिया गया है। इस साल अगस्त माह से यह योजना लागू हो जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सूबे में 18 वर्ष से ऊपर विवाहित और अविवाहित सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की गारंटी दी थी, ताकि महिलाएं अपनी इच्छा से खर्च कर सकें और घरेलू महिलाओं को आर्थिक मदद भी मिल सके।

हालांकि सरकार के कार्यकाल के 10 माह बीत जाने के बाद भी यह योजना लागू नहीं हो सकी, जिसे लेकर सरकार को विपक्ष की आलोचना भी झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी पंजाब के सूत्रों के अनुसार पिछले साल से ही सरकार ने अपने स्तर पर इस योजना की तैयारी करते हुए जिलेवार पात्र महिलाओं का डाटा जुटा लिया है, अंतिम रूप देने के बाद अगस्त 2023 से योजना लागू हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भगवंत मान सरकार ने मार्च 2022 में शपथ ग्रहण करने के बाद वित्त वर्ष की बाकी बची अवधि के लिए बजट जारी किया था।

इसके तहत सरकार ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी क्लीनिक, शहीद सैनिकों व पुलिसकर्मियों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की मदद, एक विधायक एक पेंशन की गारंटियां पूरी करने और पहले 10 माह के कार्यकाल में 26000 सरकारी नौकरियां देने के साथ, जनता को दी अहम गारंटियां पूरी करने का दावा किया है। राज्य सरकार अब नए बजट में महिलाओं संबंधी गारंटी पूरी करेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours