पंजाब दस्तक: पंजाब के जिला रुपनगर में आनंदपुर साहिब गढ़शंकर मार्ग पर झज्ज चौक टी पॉइंट पर एक टैंकर पलट गया। टैंकर डीजल से भरा हुआ था, जोकि पेट्रोल पंप पर सप्लाई लेकर जा रहा था। टैंकर पलटते ही लोगों ने टैंकर में सवार लोगों को बचाने के लिए इतनी दरियादिली नहीं दिखाई, जितनी तेल को बहने से बचाने के लिए बाल्टियों-तसलों और कैनियों में भरकर ले जाने में दिखाई।
टैंकर के पलटते ही टैंक के ऊपर लगा ढक्कन लीक को गया। उसमें से तेल बहने लगा। लोगों ने तेल बहता देख बाल्टी-तसले कैनी-ड्रम समेत जो हाथ में आया वह लेकर तुरंत टैंकर के पास पहुंच गए। इसके बाद वहां से तेल भरना शुरू कर दिया।
मुफ्त तेल के लिए जाम की भी परवाह नहीं
मुफ्त में कुछ भी दे दो लोग उसके लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही झज्ज चौक पर टैंकर पलटने के बाद भी देखने को मिला। जब टैंकर पलटा तो चालक ने तुरंत इसकी सूचना अपने मालिक को दी।
मालिक ने भेजी जेसीबी
मालिक ने तुरंत एक जेसीबी मौके पर टैंकर सीधा करने करने के लिए भेजी। जब टैंकर को सीधा किया जा रहा था उस वक्त भी एक शख्स तसला लेकर तेल भरने पहुंच गया। जब एकदम टैंकर घूमा तो वह बाल-बाल बचा। वहां पर टैंकर सीधा कर रहे लोगों ने डीजल भरने आए व्यक्ति को कड़ी फटकार भी लगाई।
+ There are no comments
Add yours