पंजाब दस्तक: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तर्ज पर ही उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले डॉ. गुरप्रीत कौर की सुरक्षा में करीब 15 पुलिस जवान तैनात थे। नए आदेशों के अनुसार, अब उनकी सुरक्षा करीब 40 जवानों के हवाले रहेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब डॉ. गुरप्रीत कौर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाती थीं तो लोग उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच जाते थे। इसी को देखते हुए उनके सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है ताकि वह सुरक्षित कार्यक्रमों में पहुंच सकें।
सभी जिलों के SP को आदेश जारी
स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट का जिम्मा संभाल रहे ADGP एके पांडे ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश दिए हैं कि जब भी मुख्यमंत्री की पत्नी किसी जिले के दौरे पर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएं तो उनकी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं। उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।
गाड़ियों में 15 जवान सुरक्षा कवच बनाकर चलेंगे
ADGP ने अपने 6 फरवरी को जारी किए पत्र में कहा कि जब सीएम की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर किसी दौरे पर बाहर निकलेंगी तो सड़क पर पुलिस की 2 जिप्सी और एक स्कॉर्पियो में 15 अतिरिक्त जवान उनके आगे पीछे सुरक्षा कवच बनाकर चलेंगे। यह जवान सीएम सुरक्षा से उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह सभी अंदरुनी घेरे में सुरक्षा मुहैया करवाएंगे।
पत्र में यह भी कहा गया है कि जब सीएम की पत्नी के एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे तो उसके लिए बसों और अन्य गाड़ियों में 20 से 26 जवान काफिले में अलग से चलेंगे।
+ There are no comments
Add yours