पंजाब दस्तक: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को 400 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करने जा रहे हैं। उससे पहले ही पंजाब में क्लीनिक पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री व अकाली नेता बिक्रम मजीठिया और भाजपा नेता डॉ. राम चावला ने क्लीनिकों पर सवाल खड़े किए हैं।
बिक्रम मजीठिया ने हलका मजीठा के अंतर्गत आती थरिएवाल में शुक्रवार को खुलने जा रहे आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुरानी बिल्डिंग को नया रंग देते हुए 25 लाख खर्च करने पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि पुरानी छतों के नीचे फाल सीलिंग कर दी गई है। दीवारों पर पेंट और पुराने दरवाजों को रिपेअर किया गया है। जिसका खर्च 25 लाख रुपए बताया जा रहा है, जबकि यह काम 3-4 लाख रुपए से ज्यादा का नहीं है। उन्होंने इसे एक स्कैम बताया है।
वहीं दूसरी तरफ, अमृतसर के फताहपुर स्थित बाबा साहब सिंह सेटेलाईट का नाम बदल कर मोहल्ला क्लीनिक रख दिया गया है। विधानसभा सेंट्रल के भाजपा इंचार्ज डॉ. राम चावला की तरफ से रोष प्रदर्शन कर इस मोहल्ला क्लीनिक का विरोध किया गया है। डॉ. राम चावला ने बताया कि पंजाब सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से जो मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं, वहां पहले से ही अस्पताल थे। जिसे बंद करवा कर आम आदमी पार्टी ने अपने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं और उस पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की फोटो लगा दी गई है।
नाम बदलने का विरोध
डॉ. चावला ने बताया कि अमृतसर के फताहपुर स्थित सेटेलाईट अस्पताल का नाम पांच प्यारे साहब सिंह के नाम पर रखा गया था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने वे नाम बदल कर उसे मोहल्ला क्लीनिक कर दिया है। जिसके बाद इलाका निवासियों में काफी रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours