पंजाब: पंजाब की राजनीति में नवजोत सिंह सिद्धू की जेल से रिहाई से पहले ही हलचल तेज हो गई हैं। राहुल गांधी सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कहने के साथ श्रीनगर रैली के लिए न्योता भी दे चुके हैं। वहीं, अब सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की है।
खड़गे से मुलाकात के साथ ही नवजोत कौर सिद्धू ने AICC की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से भी मीटिंग की है। इस दौरान नवजोत कौर सिद्धू की उक्त नेताओं के साथ 10 जनपथ, नई दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। नवजोत कौर के इस दौरे के दौरान पंजाब PCC के पूर्व महासचिव गौतम सेठ भी मौजूद रहे।
26 जनवरी को जेल से रिहा हो सकते हैं सिद्धू
पंजाब की राजनीति और विशेष रूप से पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज होने का कारण नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला सेंट्रल जेल से रिहाई है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर सिद्धू जेल से रिहा हो सकते हैं। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय लीडरशिप द्वारा सिद्धू को पार्टी में कोई मुख्य जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस संबंध में सिद्धू के राहुल गांधी की श्रीनगर रैली में जाने पर उनके बीच विस्तृत चर्चा भी संभव है।
+ There are no comments
Add yours