पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार (20 जनवरी) को पटियाला के विकास के मुद्दे पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेताअमरिंदर सिंह पर परोक्ष रूप से निशाना साधा. मान ने कहा कि महाराजाओं के सत्ता में होने के बावजूद पटियाला विकास में पिछड़ गया क्योंकि महाराजाओं ने अपने स्वार्थ सिद्ध किये.
सीएम मान ने कहा कि वैसे तो पटियाला को बागों का शहर कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों से सत्ता में बैठे लोगों की उदासीनता की वजह से इस शहर की चमक फीकी पड़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि पटियाला के रहने वाले पंजाब के शासक शहर के विकास के प्रति लापरवाह बने रहे.
अमरिंदर सिंह ने किया पलटवार
वहीं भगवंत मान के आरोपों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘कितनी विडंबना है, कि भगवंत मान पटियाला आते हैं और कहते हैं कि मैंने शहर के लिए कुछ नहीं किया और फिर उन्हीं परियोजनाओं की घोषणा करते हैं जिन्हें मेरे कार्यकाल में शुरू किया गया था और जो पूरा होने के करीब हैं.क्या सीएम बताएं कि उन्होंने शहर या राज्य को कौन सी नई परियोजनाएं दी हैं.’
वहीं भगवंत मान ने कहा कि शहर में कई सारी परियोजना लंबे समय से अधर में लटकी हुई है, लेकिन उनकी सरकार पटियाला में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन सभी परियोजनाओं को फास्ट-ट्रैक मोड पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि यदि काम समय पर पूरा नहीं होता तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.
+ There are no comments
Add yours