पंजाब: बीते बुधवार को वीसी से अध्यापकों की मांगों संबंधी मीटिंग हुई थीमांगों को लेकर वीसी ऑफिस के आगे धरना दे रहे पंजाबी यूनिवर्सिटी के अध्यापक संघ ने वीरवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में रोष मार्च निकाला और वीसी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधान डॉ.निशान दयोल ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का रवैया अध्यापक विरोधी है। लंबे समय से अध्यापकों की मांगें लटकी पड़ी हैं। मांगें पूरी कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार मुलाकात की जा रही है पर मांगें पूरी करने की जगह लटकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को वीसी से अध्यापकों की मांगों संबंधी मीटिंग हुई थी। इस दौरान वीसी का रवैध अध्यापकों के प्रति सही नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अध्यापकों की मांगों को पूरा करने के लिए उचित कदम नहीं उठाया जाएगा, तक अध्यापकों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसके अलावा अध्यापकों द्वारा यहां वीसी दफ्तर के आगे रोजाना धरना देकर रोष प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द कोई उचित कदम न उठाया तो अध्यापकों द्वारा प्रदर्शन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।
+ There are no comments
Add yours