2017 से नही हुईं एचआरटीसी चालकों की वरिष्ठता सूची अपडेट, चालकों ने दिया 15 फरवरी तक का निगम को अल्टीमेटम

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: HRTC चालकों की वरिष्ठता सूची 2017 से अपडेट नहीं हुईं है जिससे चालक खासे गुस्से में हैं। ड्राइवर यूनियन ने एचआरटीसी ड्राइवरों की पदोन्नति में घपले का आरोप लगाया है।

यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने पिछले 6 सालों से ड्राइवर की वरिष्ठता सूची का नवीकरण नहीं किया है जिससे हजारों ड्राइवरों के साथ धोखा हो रहा है।

यूनियन ने एचआरटीसी प्रबंधन को 15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का समय दिया है अगर तब तक यह सूची तैयार नहीं होती है तो उसके बाद यूनियन गेट मीटिंग करेगी और हड़ताल पर जाएंगे।

HRTC ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि एचआरटीसी ड्राइवर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन नहीं मिल रही है। चहेतों को सूची को दरकिनार कर प्रमोशन दी जा रही है। 2017 के बाद वरिष्ठता सूची को अपडेट नहीं किया गया है। यह ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा।

यूनियन 15 फरवरी तक इंतजार करेगा फिर भी अगर निगम प्रबंधन नही जागता है तो उसके बाद 23 फरवरी तक गेट मीटिंग की जायेगी। 23 के बाद ड्राइवर यूनियन हड़ताल कर चक्का जाम करेगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours