शिमला, सुरेंद्र राणा, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार द्वारा की गयी मुख्य संसदीय सचिव की नियुक्तियों और डीज़ल पर वैट बढ़ाने जैसे फैसलों को लेकर सरकार पर करारा हमला किया है। भारद्वाज ने कहा की कांग्रेस ने अपने चहेतों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए खर्चा एक्सप्रेस चलाई है जिसका बोझ सीधा सीधा आम जनता पर डाला जा रहा है।
भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने अपनी सुख सुविधा के लिए खर्चा एक्सप्रेस चलायी है जिसका बोझ सीधे तौर पर आम जनता पर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आज मंत्रीमण्डल गठन से पहले अपने चहेतों को मुख्य संसदीय सचिव बना कर प्रदेश कि जनता पर आर्थिक बोझ डाला है। और इस से पहले हिमाचल की जनता को एक और तोहफा दिया है। शनिवार रात को प्रदेश सरकार ने डीजल पर 3.01 रुपए का वेट बढ़ा दिया है पहले डीजल पर 4.40 वेट लगता था जिसको बढ़ाकर अब प्रदेश सरकार ने 7.40 कर दिया है।
डीजल के दामों में बढ़ोतरी सीधा-सीधा यह दिखाता है कि प्रदेश में माल भाड़े में बढ़ोतरी तय है और किसानों पर भी इसका बोझ बढ़ने वाला है।
हिमाचल में प्रति लीटर डीजल अब 86 रुपए का मिलने वाला है।
ऐसा लगता है कि अपनी खर्चा एक्सप्रेस के सुख सुविधा के खर्चे पूरा करने के लिए आम जनता कि जेब से डीज़ल पर वैट के माध्यम से पैसा जुटाने का मॉडल सरकार अपना रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बजट की कमी कह कर बंद करने का काम किया था लेकिन आज 6 मुख्य संसदीय सचिव बनाने से पहले सरकार को बजट की चिंता नहीं हुई।
कांग्रेस का आम जनता विरोधी चेहरा आज सबके सामने है। उन्होंने कहा की कांग्रेस के एक नेता अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक यात्रा कर रहे है और महंगाई की बात करते है। उन्हें यह भी बताना चाहिए की पेट्रोल डीज़ल आज भी कांग्रेस शासित प्रदेश में सबसे महंगा है। हिमाचल अब तक उसमे शुमार नहीं था लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही आम जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम यह सरकार कर रही है।
+ There are no comments
Add yours