पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को जी-20 का संदेश दिया जाएगा। सुबह की प्रार्थना सभा में ही विद्यार्थियों को शिक्षक इस बारे में जागरूक करेंगे। यह आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। वहीं, जी-20 संबंधी जानकारी स्कूल की लाइब्रेरी में भी प्रदर्शित की जाएगी। स्कूल प्रिंसिपल आदेश लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा विभाग की टीमें औचक दौरा करके इन चीजों की समीक्षा भी करेंगी। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक देश के लिए यह खुशी की बात है कि हम जी-20 की प्रधानगी कर रहे हैं। समिट का आगाज 1 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। इस सम्मेलन में 20 देश हिस्सा ले रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours