पंजाब दस्तक: दोराहा मार्केट कमेटी द्वारा बाहर से फल व सब्जियां खरीद कर लाने वाले दुकानदारों की गाड़ियां पकड़ कर उनसे फीस वसूली करने का आरोप लगाते हुए आज रेहड़ी फड़ी वाले दुकानदारों ने दफ्तर के मुख्य गेट धरना लगा दिया, इस दौरान विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जानकारी के अनुसार मार्केट कमेटी अधिकारियों द्वारा सब्जी की गाड़ी बाजार में पकड़ी थी, जिसका पता चलने पर सब्जी विक्रेता मौके पर इकट्ठे हो गए और अधिकारियों को वहां से गाड़ी नहीं ले जाने दी।
जिस पर अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बुला गाड़ी को मार्केट कमेटी दफ्तर लाया गया, जहां अधिकारी और परचून सब्जी विक्रेताओं में गर्मा गर्मी भी हुई। जिसके बाद रोष स्वरूप सब्जी विक्रेताओं ने धरना लगा दिया। सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि विभाग नाजायज वसूली कर रहा है जबकि वह लुधियाना से माल खरीदते वक्त फीस भर के आते हैं, इसके बावजूद विभाग के अधिकारी जबरदस्ती गाड़ी पकड़कर नाजायज वसूली कर रहे हैं। वहीं विभाग के अधिकारियों ने सब्जी विक्रेताओं को स्पष्ट कर दिया कि या तो वे लोग फीस भरें या फिर वह बाहर से माल खरीद कर लाना बंद कर दें।
+ There are no comments
Add yours