शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री को लेकर किए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायक ही अपने नेता को चुनेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक ही यह तय करेंगे कि उन्हें होली लॉज के साथ जाना है या किसी और नेता के साथ. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश का विकास के लिए बेहतरीन काम किया. जनता आज भी वीरभद्र सिंह के साथ चलना चाहती है. उन्होंने कहा कि चुनावों में भी वीरभद्र सिंह के नाम और काम पर पार्टी को वोट मिले. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी वीरभद्र सिंह के नाम पर जनता को विश्वास है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर वीरभद्र मॉडल को आगे बढ़ाने का काम करेगी.
+ There are no comments
Add yours