शर्मनाक : चालक चीखता रहा, राहगीर ट्रक से लूटते रहे सेब की पेटियां, वीडियो हुआ वायरल

1 min read

पंजाब दस्तक, पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जीटी रोड मुख्य मार्ग पर गांव राजेंद्रगढ़ के पास सेब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे सेब की पेटियां सड़क पर आ गईं। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ। उसका हालचाल जानने के बजाय लोग सेब लूटने में जुट गए। एक-एक करके राहगीर और स्थानीय लोग ट्रक से सेब की 1265 पेटियां लूट ले गए। इसमें कई कार वाले भी शामिल थे।

हालात यह थे कि जिसने भी सेब की पेटी देखी, वह लेकर चलते बना। चालक ने लोगों को रोकने की कोशिश लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। इस दौरान किसी राहगीर ने पेटी लूटने का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो के आधार पर फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वीडियो में जो भी दिख रहे हैं, उनकी पहचान कर पुलिस को सूचित करें।

अमृतसर निवासी ट्रक चालक कुलजिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने क्लीनर गुरजोत सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर से 1265 पेटी सेब लेकर ओडिशा व झारखंड जा रहा था। गांव राजेन्द्र गढ़ के पास ट्रक के आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे में उन्हें चोट आई तो राहगीरों ने उनको ऑटो में बैठाकर अस्पताल भेज दिया। वहां से वह मरहम पट्टी करवाकर वापस आया तो देखा कि लोग उसके ट्रक से सेब की पेटियां निकालकर भाग रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours