हरियाणा: नए पंच-सरपंचों का शपथ ग्रहण आज, मुख्यमंत्री ऑनलाइन देंगे संदेश, प्रदेश से आचार संहिता हटी

1 min read

पंजाब दस्तक/हरियाणा: हरियाणा में छोटी सरकार की कमान संभालने से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज 22 जिलों में शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान 6201 सरपंचों, 59,233 पंचों सहित 22 जिलों के जिप व पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण और प्रबंधों के लिए पूरा प्रशासनिक अमला अलग अलग जगहों पर मुस्तैद रहेगा।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पंचायत मंत्री चुने हुए सदस्यों से ऑनलाइन इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लाइव रहेंगे। इनमें जिला परिषद सदस्यों को डीसी शपथ दिलाएंगे, जबकि ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को कई जगह आईएएस अधिकारी एवं एचसीएस अधिकारी शपथ दिलाएंगे। वहीं पंचों-सरपंचों के लिए गांव के स्कूलों में शपथ ग्रहण होगा, यहां ग्राम संरक्षक इन्हें शपथ दिलाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours