पंजाब दस्तक:पंजाब की काउंटर इंटेलिजेंस (CI) टीम ने दो दिन के बाद एक बार फिर हथियारों का जखीरा पकड़ा है। यह हथियार एक बार फिर से फिरोजपुर बॉर्डर से ही पकड़े गए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। सूचना है कि यह सभी हथियार भी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, CI अमृतसर की टीम को हथियारों की खेप के बॉर्डर पार से डिलीवर होने की सूचना मिली थी। इनपुट पक्की होने के बाद AIG CI अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा की निगरानी में एक टीम फिरोजपुर के लिए रवाना की गई। फिरोजपुर पहुंच CI की टीम ने BSF के साथ संपर्क साधा। जिन्होंने निर्धारित सूचना वाली जगह पर सर्च किया और हथियारों का जखीरा बरामद किया।
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि हथियारों की खेप में पुलिस ने 5 AK 47 और 5 पिस्टल बरामद की गई हैं। इतना ही नहीं, AK47 की 5 और पिस्टल्स की 10 मैगजीन भी बरामद की हैं। जिसे कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दो दिन पहले भी मिले थे हथियार
CI अमृतसर की टीम की इनपुट के आधार पर दो दिन पहले 30 नवंबर को भी पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर बॉर्डर से हथियारों का जखीरा बरामद किया था। इसमें भी 5 AK47 और 5 पिस्टल्स बरामद की गई थी। लेकिन इस खेप के साथ CI की टीम ने 13 किलो हेरोइन की खेप को भी बरामद की थी।
+ There are no comments
Add yours