पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: रेलवे ने धुंध के चलते फिरोजपुर डिवीजन के अमृतसर रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों को चलने वाली 16 ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द की हैं। इसके अलावा चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक बनमनखी से अमृतसर (14617) जाने वाली ट्रेन तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द की गई है।
इसी तरह अमृतसर से बनमनखी (14618) ट्रेन एक दिसंबर से दो मार्च, अमृतसर से नंगल डैम (14505-14506) एक दिसंबर से 28 फरवरी, चंडीगढ़ से अमृतसर (12241) एक दिसंबर से 28 फरवरी, अमृतसर से चंडीगढ़ (12242) दो दिसंबर से एक मार्च, अमृतसर से जयनगर (14674) एक दिसंबर से 28 फरवरी, जयनगर से अमृतसर (14673) तीन दिसंबर से दो मार्च, अमृतसर से अजमेर (19614) दो दिसंबर से 26 फरवरी, अजमेर से अमृतसर (19611) एक दिसंबर से 25 फरवरी, टाटानगर से अमृतसर (18103) पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।
वहीं अमृतसर से टाटानगर (18104) सात दिसंबर से एक मार्च, कोलकाता से अमृतसर (12317) चार दिसंबर से 26 फरवरी, अमृतसर से कोलकाता (12318) छह दिसंबर से 28 फरवरी, कोलकाता से अमृतसर (12357) तीन दिसंबर से 28 फरवरी और अमृतसर से कोलकाता ट्रेन(12358) पांच दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा नई दिल्ली से जालंधर सिटी (14681,) एक दिसंबर से 28 फरवरी, जालंधर सिटी से नई दिल्ली (14682) दो दिसंबर से एक मार्च, देहरादून से अमृतसर (15211) एक दिसंबर से 27 फरवरी व अमृतसर से देहरादून (15212) तीन दिसंबर से एक मार्च तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
+ There are no comments
Add yours