शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में उम्मीदवारों के नामांकन वापिस लेने की आज अंतिम तारीख थी. शनिवार नामांकन वापिस के अंतिम दिन तक प्रदेश भर में 92 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस लिए है. अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा, कांग्रेस, आप के, 68-68 प्रत्याशियों सहित कुल 413 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में 551 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे थे. जो जाँच पड़ताल के बाद 505 रह गए थे. अंतिम दिन तक 92 उम्मीदवारों के अपने नाम वापिस लेने के बाद 413 योद्धा मैदान में रह गए हैं.
सबसे ज्यादा 11 प्रत्याशी मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के जोगिंदर नगर विधान सभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. जबकि सबसे कम 3-3 उम्मीदवार चुराह, लहौल स्पीति व दरँग से चुनाव लड़ रहे हैं. यानि कि इन तीन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, कांग्रेस व आप के बीच टक्कर होगी. कई जगहों पर निर्दलीय कांग्रेस व भाजपा का खेल बिगाड़ सकते है. हाँ बागी कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं.
+ There are no comments
Add yours