शिमला, सुरेंद्र राणा: 30 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करने जा रही है. इन रैलियों में बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमाचल आएंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई बड़े नेता जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता मोहित सूद ने बताया कि
30 अक्टूबर को सुबह 11बजें सभा स्थल पर पहले मन की बात सुनी जाएगी. उसके बाद 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. भाजपा इसके माध्यम से यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि बीजेपी बड़ी जीत की और अग्रसर है. वंही दूसरी और कांग्रेस के पास न नेता है न नीति है. कॉंग्रेस बीजेपी के मुकाबले प्रचार में बहुत पीछे हैं.
प्रियंका गाँधी की केवल एक रैली प्रदेश में हुई है उसकी भीड़ से पता चल गया है कि कांग्रेस किस दिशा में जा रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गाँधी शिमला में रहकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नहीं मिलती. बीजेपी जमीन पर जाकर कार्यकर्ता में नया जोश भरकर संगठित होकर जीत की और अग्रसर है.
+ There are no comments
Add yours