शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी आज 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं. बीजेपी ने शिमला शहरी से टिकट में टिकट में बड़ा फेरबदल किया है. शिमला के विधायक व वर्तमान में शहरी विकास मंत्री की सीट को शिमला शहरी से बदलकर उन्हें कसुम्पटी से टिकट दिया गया है. शिमला शहरी से बीजेपी ने कोषाध्यक्ष संजय सूद पर भरोसा जताया है. संजय सूद वर्तमान में बीजेपी के कोषाध्यक्ष है और ओल्ड बसस्टैंड में चाय की दुकान चलाते हैं.संजय सूद ने पार्षद के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी.
संजय सूद ने टिकट के लिए पार्टी का आभार जताया हैं. उन्होंने बताया कि यह बात सच हैं कि वह चाय बेचते हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी चाय बेचते थे. पीएम से उनकी तुलना नहीं की जा सकती. पीएम का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं हैं. बीजेपी ने उन पर जो भरोसा जताया हैं वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. शिमला शहर में पानी व ट्रेफिक की काफ़ी समस्या हैं. सरकार ने इसे हल करने का प्रयास किया हैं वह भी प्राथमिकता के आधार इससे निजाद दिलाने का प्रयास करेंगे.
+ There are no comments
Add yours