पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: कोरोना महामारी के 2 साल बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे मान्यता प्राप्त कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में 4 पदों के लिए 21 स्टूडेंट कैंडिडेट्स में आज मुकाबला होगा। इन पदों में प्रेसिडेंट, वाइस-प्रेजिडेंट, जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के पद शामिल हैं।
प्रेसिडेंट पद के लिए खड़े 8 कैंडिडेट में से 2 गर्ल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स’ काउंसिल (PUCSC) के 4 पदाधिकारियों के चुनाव के लिए अपने वोट का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि यूनिवर्सिटी में आखिरी बार वर्ष 2019 में हुए छात्रसंघ चुनावों में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के चेतन चौधरी ने बाजी मारी थी और कैंपस प्रेसिडेंट बने थे। इससे पहले वर्ष 2018 में स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी (SFS) की कनुप्रिया यूनिवर्सिटी में प्रेजिडेंट पोस्ट जीती थी। वह PU छात्रसंघ चुनावों में पहली महिला प्रेसिडेंट बनी थी।
आमतौर पर यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव सितंबर के महीने में होते हैं, मगर इस बार दिवाली के करीब हो रहे हैं। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स अपने घरों में छुट्टियों को भी चले गए हैं। इससे वोटिंग पिछले सालों के मुकाबले कम होने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours