शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का दिल्ली में पत्रकारों के सवाल पर भड़कने पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की बोखलाहट बताया हैं ओर प्रतिभा सिंह के इस बयान की निंदा की हैं.
बीजेपी प्रवक्ता मोहित सूद ने कहा कि प्रतिभा सिंह पहले भी इस तरह की बयानबाजी कर चुकी हैं.परिवारवाद के सवाल से वह क्यों भड़क गई इसका उन्हें जवाब देना चाहिए. लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद का ही बोलबाला हैं. नए लोगों को टिकट देने के बजाए वृद्ध नेताओं को टिकट दिया जा रहा हैं जिससे कांग्रेस के युवा नेता पार्टी को अलविदा कह रहें हैं.
+ There are no comments
Add yours