शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मतदान पूरा हो चुका है. शिमला के राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे अखिल भारतीय काँग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मे मतदान किया हिमाचल के कुल 90 प्रदेश डेलेगेट्स मे से 66 ने शिमला मे और 10 ने दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में मतदान किया. इस प्रकार हिमाचल प्रदेश के कुल 90 मतदाताओ मे से 76 ने अपने मत का प्रयोग किया. AICC चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और दीपा दास मुंशी की टीम ने चुनावी प्रक्रिया को सम्पन करवाया.
1.बृजबिहारी बुटेल,2.आशीष बुटेल, 3. हर्षवर्धन,4. मनसा राम ,5. विनोद सुल्तानपुरी,6. अनवी ठाकुर ,7.कमलेश ठाकुर, 8. सुभाष मगलेट, 9. वीरू राम किशोर,10. विकास ठाकुर ,11.अमर सिंह कपूर, 13सत्य प्रकाश सिंह, 14. चन्द्रेश कुमारी वोट डालने नही पहुंचे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार मलिका अर्जुन खड़गे व शशि थरूर चुनावी मैदान में है. 19 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
+ There are no comments
Add yours