मुख्यमंत्री जयराम को सीधा चैलेंज , पांच साल काम किया है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं : हरजोत बैंस, हिमाचल प्रभारी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी और पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेलेंज किया कि भाजपा सरकार ने पांच साल काम किया है तो शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांग कर दिखाएं। जनता को बताएं कि हमने पांच साल में बेहतर स्कूल और अस्पताल बनाएं हैं, इसलिए हमें वोट दें। हरजोत बैंस ने कहा कि देश के पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है, जिन्होंने पांच साल बाद जनता से कहा कि हमने काम किया है तो वोट देना नहीं तो नहीं देना। ऐसी हिम्मत हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करके दिखाएं। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है। भाजपा और कांग्रेस जनता को ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे उठाते हैं। आजादी के 75 साल हो गए लेकिन हिमाचल की जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलीं। शिक्षा व्यवस्था की हालत बदतर है तो अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं और न ही टेस्ट की सुविधा। हिमाचल के अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां भी नहीं मिलती। जिससे साबित होता है कि हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने वर्षों तक राज किया लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं किया। अब हिमाचल में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का रिवाज जनता बदलने वाली है। अब आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प के रुप में जनता के सामने हैं और जनता इसे पसंद कर रही है। हिमाचल प्रभारी बनने पर पहली बार शिमला आए हरजोत बैस का प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर और आप काययकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हरजोत बैस के प्रभारी बनने से आम आदमी पार्टी और मजबूत के साथ चुनावों में कार्य करेगी।

हरजोत बैंस ने कहा के पंजाब में भी कांग्रेस और भाजपा के नेता मजाक उड़ाते थे कि ये लड़के हमें हराएंगे। पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर भरोसा किया और सत्ता सौंपी। पंजाब के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को जनता ने हरा दिया। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है। हिमाचल में भी अंडर करंट हैं। जब 8 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे तो हमारे बहुत से युवा साथी और आम घरों से निकले नौजवान विधानसभा पहुंचेंगे। हरजोत बैंस ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी जोश के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश के चार प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बहुत ही जल्दी सभी प्रत्याशियों की घोषणा होगा और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक पूरे हिमाचल में प्रचार करेंगे। यह तय है कि हिमाचल प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की गारंटी विश्वास कर रही है।

दिल्ली और पंजाब में 70 फीसदी घरों को बिजली बिल जीरो आते हैं, कांग्रेस-भाजपा नकल कर रही है लेकिन आम आदमी पार्टी की दे सकती है बिजली फ्री : आप

हरजोत बैस ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की सरकार ने जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली दी है। पंजाब में आज 10 में से 7 घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि पंजाब के 70 फीसदी लोगों को बिजली फ्री मिल रही है। फ्री में सुविधा देने पर कांग्रेस और भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी की आलोचना करते रहे हैं लेकिन अब चुनावों के समय नकल कर रहे हैं। भाजपा की सरकार हिमाचल में 125 यूनिट फ्री देने लगी है तो कांग्रेस भी जनता से बिजली फ्री देने का झूठा वादा कर रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार वहां के लोगों को बिजली फ्री नहीं दे रही हो हिमाचल में क्या देगी। आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो पंजाब और दिल्ली में बिजली फ्री दे रही है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले फ्री बिजली की गारंटी को पूरा किया जाएगा।

पंजाब में 7 महीने में 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए, शिक्षा व्यवस्था बेहतर की, 9 हजार टीचर पक्के किए, 16 हजार भर्ती किए : आप

हरजोत बैस ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा जनता को दी जा रही हैं। पंजाब में अभी सरकार बने 7 महीने ही हुए हैं और 75 मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। वहां पर डॉक्टर भी मिलते हैं। सभी टेस्ट फ्री होते हैं और दवाइयां भी फ्री में मिलती हैं। हर मोहल्ला क्लीनिक में प्रतिदिन करीब 500 मरीजों का इलाज होता है। इसी तरह शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया गया है। सबसे पहले पंजाब में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है और 9 हजार शिक्षकों को पक्का किया गया है। पंजाब में लगातार शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है। इसके साथ ही पंजाब में 100 एमिनेंस स्कूल खोले जा रहे हैं, जो जिलों में चल रहे प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर होंगे। पंजाब में हर सरकारी स्कूल में एक चपरासी की भर्ती की जा रही है और हाई स्कूल में एक कैंपस मैनेजर की नियुक्त की जा रही है। जो स्कूल की मेंटनेंस का काम देखेंगे। प्रिंसिपल और टीचर पूरी तरह शिक्षा का कार्य करेंगे। स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम लागू किया जा रहा है। जिसमें 11 वीं पास छात्र को 2000 रुपए दिए जाएंगे। जिससे वह बहुत बढ़ियां बिजनेस आइडिया बनाकर दे। इनमें से अच्छे बिजनेस आइडिया को बड़े बिजनेस हाउस के सामने रखा जाएगा। इसका मकसद युवाओं को बिजनेस के लिए तैयार करना है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं जनता को देने के लिए काम किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours