कांगड़ा, सुरेंद्र राणा:अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा इस वर्ग के लोगों द्वारा जो ऋण लिए गए थे उसकी माफी हेतु आज कांगड़ा में लाभार्थियों द्वारा सरकार का धन्यवाद किया गया!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्पोरेशन के अध्यक्ष ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा की लोन माफी से 895 परिवार लाभान्वित होंगे तथा 36.36 करोड़ का ऋण पर ब्याज माफ किया जाएगा !उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सरकार द्वारानिर्धन परिवारों का दर्द समझते हुए ऋण पर ब्याज माफ किया गया है!
लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह तोहफा अन्य पिछड़ा वर्ग हमेशा के लिए याद रखेगा तथा चुनावों में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगा, उन्होंने पवन राणा का भी इस ऋण को बजट में डलवाने के लिए धन्यवाद किया!
इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी मनीष शर्मा ने दो अति निर्धन परिवारों सुमना देवी मटोंर से तथा स्वर्गीय प्रवीन कुमार की पत्नी जो की नेदेहेड से हैं, को अपनी ओर से ऋण भरने के लिए 30- 30 हजार रुपए नगद दिए तथा अन्य लाभार्थियों से यह वायदा किया कि अगर कोई अति निर्धन व्यक्ति और भी हैं तो वह उनकी भी आर्थिक सहायता करेंगे!
उक्त नेताओं द्वारा इस कार्य के लिए जगत प्रकाश नड्डा, सौदान सिंह, संजय टंडन ,सुरेश कश्यप , सुरवीन चौधरी , पवन राणाका भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया !
+ There are no comments
Add yours