दिल दहला देने वाला हादसा, नदी में सैलाब, तिनके की तरह बहते लोग और चीख पुकार, पलभर में मातम में बदल गया उत्सव

1 min read

पंजाब दस्तक: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बुधवार रात दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जलपाईगुड़ी  में माल नदी में विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं. अभी भी 30-40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

रात करीब 8 बजे मलबाजार शहर और चाय बागान के आसपास के लोग बड़ी संख्या में मल नदी के किनारे दुर्गा मूर्ति लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे थे. नदी के दोनों किनारों पर भारी भीड़ जमा थी. प्रशासन की टीम लगातार माइक के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही थी. बावजूद कुछ लोग मूर्ति के साथ गाड़ी लेकर नदी की बीच धारा तक जा पहुंचे लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

देर रात करीब 1 बजे तक भी एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी रही. जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने इस हादसे की पुष्टि की. उन्होंने बताया, ‘हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी तक 7 शव निकाले गए हैं, जबकि 10 घायलों को भी निकाला गया है.’ फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

2 मिनट में बह गया सबकुछ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए माल नदी में लेकर आए थे. श्रद्धालु विसर्जन के लिए नदी किनारे आए, लेकिन किनारे में पानी कम था, ऐसे में वे प्रतिमा को थोड़ा आगे लेकर बढ़े ताकि सही से विसर्जित हो जाए. लोग बीच में खड़े होकर विधि पूर्वक प्रतिमा विजर्सित कर ही रहे थे कि अचानक नदी में जल का स्तर बढ़ गया और तेज बहाव वहां आ गया. पानी का बहाव ऐसा था मानो अचानक बाढ़ आ गई हो. तेज बहाव की वजह से लोग बहने लगे. 2 मिनट के अंदर ही सबकुछ डूबने लगा. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि किनारे खड़े दूसरे लोग भी चाहकर नदी में फंसे लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours