शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी सुबह 11 बजे बिलासपुर आएंगे. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त तीन अन्य परियोजनाओं हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज, मंडी-भराड़ी पुल और मातृ-शिशु अस्पताल भी जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी एम्स का उद्घाटन करने के बाद लुहणू मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि एम्स स्वास्थ के क्षेत्र में हिमाचल की तकदीर बदलेगा. मोदी कल एम्स का उद्घाटन करेंगे. नड्डा व पीएम मोदी के प्रयासों से यह सम्भव हो पाया हैं. शिमला सहित पूरे प्रदेश से भारी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे. शिमला जिला से पांच हजार के करीब लोग शामिल होंगे. 60 से 70 बसे यहाँ से लोगों को बिलासपुर लेकर जाएगी. उन्होंने बताया कि मोदी एम्स के अलावा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
+ There are no comments
Add yours