शिमला, सुरेंद्र राणा,विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस में बगावती सुर देखने को मिल रहें हैं. कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा रहें हैं तों वंही नेताओं में टिकट के लिए होड़ लगी हैं. रामपुर विधान सभा क्षेत्र से इस बार टिकट परिवर्तन की आवाज कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा धड़ा कर रहा हैं. रामपुर संघर्ष समिति ने रामपुर से टिकट बदलने की बात कर रहा है. लेकिन पेनल में नाम न भेजनें पर समिति ने नाराजगी जाहिर की है. रामपुर एस सी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमारी बात नहीं सुनी गई और 28000 हजार वोटरों का हाईकमान ने अपमान किया है. उन्होंने कहा कि टिकट के जो दावेदार थे उनके नाम पेनल में नहीं रखें गए. जिससे हम सब को ठेस पहुंची है हमने अभी तक कि पूरी जिंदगी पार्टी को दी है लेकिन उनकी अनदेखी की गई है. संघर्ष समिति जल्दी से कोई कडा कदम उठाएगी।
रामपुर संघर्ष समिति ने टिकट को लेकर जताई नाराजगी
- By punjabdastak
- September 29, 2022
- 0 comments
0 min read
+ There are no comments
Add yours