लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था:प्रदेश सरकार के 6 महीने पूरे होने पर भी शुरू नहीं हो सका आयुष अस्पताल

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,बदलाव के नाम पर सत्ता में आई आप सरकार का 6 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। 6 महीने में जिले में सेहत सुविधाओं में कोई बदलाव नहीं हो सका है। जहां जिले के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में आज भी डॉक्टरों की कमी और बुनियादी सहूलियतें नहीं हैं। वहीं, जिले गांव दुनेके में बना आयुष अस्पताल को नई सरकार 6 महीने में शुरू नहीं करा सकी है। 50 बेड वाले आयुष अस्पताल पर 6 करोड़ 3 लाख 6 हजार रुपए खर्च हुए हैं।

अस्पताल का नींव पत्थर 22 फरवरी 2020 को तत्कालीन सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने रखा था। 15 दिसंबर 2021 को अस्पताल बन गया था। 16 दिसंबर 2021 को तत्कालीन सेहत मंत्री ओपी सोनी ने नए अस्पताल का उद्घाटन करना था, लेकिन उसी दिन पंजाब प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन प्रधान नवजोत सिद्धू द्वारा मोगा की दाना मंडी में रैली करने की चलते अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो सका था। पंजाब में मोहाली के बाद मोगा में यह दूसरा अस्पताल है, जहां योग, पंचकर्मा से इलाज होगा। मामला इसलिए लटका है कि क्योंकि निर्माण कार्य से बचे 7 करोड़ फंड से आप सरकार फर्नीचर आदि नहीं खरीदना चाहती है। प्रदेश सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्र से और फंड की मांग कर रही है।

सरकार द्वारा शुरू किए मोहल्ला क्लीनिक से सिविल अस्पताल की ओपीडी में कमी नहीं आई है। इसका कारण यह है कि मोहल्ला क्लीनिक गांवों में खुले हैं और वहां उसी गांव व आसपास के लोग ही इलाज के लिए जाते हैं। शहर वासियों को मोहल्ला क्लीनिक का लाभ नहीं मिल रहा है, क्यों यह शहर से 3-4 किलोमीटर दूरी है। सिविल अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी में 540 मरीज आए। वहीं आयुर्वेदिक विभाग के डॉ. नवदीप सिंह बराड़ का कहना है कि फर्नीचर के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग के डायरेक्टर ने मंगलवार को मीटिंग के लिए चंडीगढ़ बुलाया है।

अस्पताल में योग और पंचकर्मा से होगा इलाज

यदि अस्पताल शुरू हो जाता है तो ग्राउंड फ्लोर पर मेडिकल स्टोर, वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन व रिकॉर्ड रूम, ड्रेसिंग, डिस्पेंसरी, ओपीडी, स्टाफ चेंजिंग रूम, लैब, स्पेशल कलेक्शन, लिफ्ट, सीढ़ियां, रैंप, टॉयलेट, पहली मंजिल पर ऑडियोमेट्री रूम, पैनल रूम, सेंट्रल कैजुअल्टी दो बैड, कैंटीन व किचन, डॉक्टर रूम मेडिसिन स्टोर, 4 बेड योगा, 6 बेड पंचकर्मा, दूसरी मंजिल पर ऑप्टरोमटरी पैंट्री, 25 बेड का वार्ड, डॉक्टर रूम, बैठक हाल, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस स्टाफ, दवा स्टोर, सीएमओ, आरएमओ, अस्पताल सुपरिंटेंडेंट ऑफिस, तीसरी मंजिल पर 4 बेड का रिकवरी रूम, प्रिपरेशन रूम, ओटी विंग, प्राइवेट रूम, डॉक्टर-नर्स ड्यूटी रूम, डॉक्टर-नर्स चेंजिंग रूम होगा। इमारत व इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है, लेकिन सरकार स्टाफ तैनात नहीं कर पा रही है। अस्पताल में योग, पंचकर्मा से इलाज होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours