ठियोग में HRTC बस हादसे का शिकार, चालक की मौके पर मौत.

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, ठियोग के पट्टीनाल में HRTC की बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के समय बस नंबर (HP03B 6126) में केवल ड्राइवर ही बैठा था जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई है. चालक की पहचान विनोद ठाकुर पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू डाकघर महोग तहसील ठियोग के रूप में हुई है. बस ठियोग से पट्टीनाल रूट पर शाम 5:15 पर ठियोग से जाती है. हादसा मंगलवार रात करीब 8:30 हुआ.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरु कर दी है. हादसे की वजह ओवर स्पीड बताया जा रहा है. सूचना के मुताबिक चालक परिचालक सहित सवारियों को उतार कर बस ठहराव से आगे ले जा रहा था की बस हादसे का शिकार हो गई.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours