शिमला, संशोधित वेतनमान की शर्ते लागू ना करने के विरोध में आज 21 सितम्बर यानि बुधवार को जिला न्यायिक कर्मचारियों द्वारा जिला न्यायिक कार्यालय चक्कर शिमला में सरकार के खिलाफ काले बिल्ले लगा कर एवं गेट मीटिंग करके रोष व्यक्त किया.
आज हिमाचल प्रदेश के सभी जिला न्यायिक कर्मचारियों ने अपना रोष काले बिल्ले लगा कर व्यक्त किया। जिला न्यायिक कर्मचारियों ने अपना प्रस्ताव सरकार एवं उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश , शिमला को 19 सितंबर 2022 को पेश कर दिया था.
कर्मचारियों के प्रदेश प्रधान ने बताया कि न्यायिक कर्मचारियों की मांगे न माने जाने के कारण न्यायिक कर्मचारी संगठन सर्वसहमति से फैसला किया है कि 26 सितम्बर से ” वर्क टू रूल “ही कार्य करेंगे और 11 अक्टूबर 2022 को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जायेंगे और अगर फिर भी प्रदेश सरकार न जागी तो मजबूरन जिला न्यायिक कर्मचारी 17 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours