पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 105 अति आधुनिक कैमरे लगाए गए हैं जो फेस रीडिंग से लेकर चलती गाड़ियों तक के नंबर रीड करने में सक्षम हैं। लोगों की सुविधा के लिए विशेष यातायात रूट तय किया गया है। साथ ही सात पार्किंग बनाई गई हैं, जहां लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे। इसके अलावा पीसीए के आसपास का एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
जिला पुलिस प्रशासन के मुताबिक, गेट नंबर एक-ए व एक-बी से स्टेडियम में प्रवेश करने वालों के लिए हॉकी स्टेडियम के अंदर पार्किंग बनाई गई है। वहीं, गेट नंबर एक-सी से प्रवेश करने वालों के लिए पार्किंग मल्टीपर्पज स्टेडियम में होगी। गेट नंबर चार से प्रवेश करने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होटल मैजेस्टिक के सामने और पिछली साइड की गई है।
गेट नंबर एक-डी, 11 और 14 से स्टेडियम में प्रवेश करने वालों के लिए पार्किंग फेज-10 की मार्केट व हॉकी स्टेडियम के अंदर पिछले गेट से होगी। गेट नंबर 5, 6, 7, 9 व 10 से प्रवेश करने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुडा भवन के नजदीक व वन भवन के नजदीक लगने वाली मंडी के पास की गई है। पुलिस की तरफ से बताया गया कि पायलट एस्कॉर्ट के लिए पार्किंग पीसीए से टी प्वाइंट नाइपर रोड तक होगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की लाइट प्वाइंट पर बैरिकेडिंग कर फेज 10 की ओर जाने वाले रास्ते को मंगलवार शाम पांच बजे बंद कर दिया जाएगा। जिनके मैच का टिकट या पार्किंग पास होगा सिर्फ उन्हीं लोगों को आगे स्टेडियम की ओर जाने दिया जाएगा। स्टेडियम के साथ लगते रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों और दुकानदारों के लिए विशेष पास बनाए गए हैं ताकि उनको किसी को परेशानी न उठानी पड़े।
बलौंगी नाइपर रोड पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह चलता रहेगा। नाइपर पुल और सेक्टर-68 की तरफ से फेज 9 जाने वाली सड़क आम जनता के लिए बंद रहेगी। चंडीगढ़ ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क पर सामान्य दिनों की तरह ट्रैफिक चलेगा। इस रोड से होकर लोग एक तरफ एयरपोर्ट या पटियाला की ओर निकल सकते हैं तो दूसरी तरफ खरड़ की तरफ जा सकते हैं।
सेक्टर-45-46 से पीसीए की ओर आ रही सड़क पर वीवीआईपी रूट रहेगा। इसी सड़क पर फेज 9 व 10 की लाइट प्वाइंट से ट्रैफिक आम जनता के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। इस सड़क पर मोहाली एरिया में जा सकेंगे। सेक्टर 44-45 से मोहाली आ रही सड़क पर ट्रैफिक चलता रहेगा।
वाईपीएस चौक से भी ट्रैफिक चलता रहेगा। इसके साथ ही पुलिस ने अपने रूट प्लान में साफ कर दिया है कि कौन सी सड़क पर कौन से गेट के लिए रास्ता व पार्किंग रहेगी। बाकी सड़कों पर सामान्य दिनों की तरफ ट्रैफिक चलेगा। लोगों से अपील की गई है कि पीसीए की तरफ आने वाली सड़कों पर निकलने से बचें।