पंजाब में अवैध माइनिंग पर आप सरकार सख्त:बोले मंत्री बैंस-रेत माफीया में पत्रकार भी शामिल,कई राजनेताओं पर भी गिरेगी गाज,बन रही सूची

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,पंजाब में अवैध माइनिंग पर जहां पंजाब सरकार ने पहले ही रोक लगाई हुई है वहीं NGT की गाइडलान्स मुताबिक मानसून समय दौरान कोई लीगल खड्‌ड तक चल नहीं सकती। फिर भी पंजाब और खासकर लुधियाना में अवैध माइनिंग हो रही है और रेत के टिप्पर सलतुज से देर-सवेर निकल रहे है जिस पर पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही न ही अधिकारी कभी खड्‌डों पर जाकर दबिश दे रहे है।

खन्ना में जरूर IPS प्रज्ञा जैन लगातर अवैध खन्न माफिया की लगाम खींचने में लगी है और लगातार रेत की खड्‌डों पर देर रात और तड़के सुबह दबिश दी जा रही है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस लुधियाना पहुंचे थे तो उनसे अवैध माइनिंग को लेकर भी बातचीत हुई।

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब में वैसे तो हर एक खड्‌ड बंद करवा दी है लेकिन फिर भी कही न कही जो अवैध रूप से खड्‌डे चल रही है अब सरकार उन पर सख्ती बरतने जा रही है। अवैध खन्न सहन नहीं होगा। अक्तूबर तक हर तरह की माइनिंग बंद है।

अक्तूबर के पहले हफ्ते आम आदमी पार्टी की पहल है कि लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाई जाए ताकि लोग अपने सपनों का घर बना सके। सरकार की कोशिश है कि 9 रुपये फूट रेत लोगों को दी जाए। वहीं जो बीच के बीचोलिए है। उन्हें हटाया जाए।

बैंस ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि सरकारी खजाना भरा जा सके। वहीं जो शरारती लोग है वह यही चाहते है कि पहले की तरह रेत का काला कारोबार हो लेकिन सरकार अवैध माइनिंग सहन नही करेगी। लुधियाना पुलिस से भी कहा जाएगा कि लगातार सतलुज दरिया पर दबिश दे ताकि अवैध खन्न रोकी जाए।

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि अवैध खन्न मामले में कुछ राजनीतिक नेता और कुछ पत्रकारों की शमूलियत सामने आ रही है। सूत्र बताते है कि लुधियाना में पड़ती सतलुज व अन्य शहरों से सरकार डाटा एकत्र किया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से कौन से लोग अवैध माइनिंग के काले कारोबार से जुड़े है।

ये वह सूची होगी जिसमें राजनीतिक लोग और पत्रकार भी शामिल है जो लोग अवैध खन्न में भागीदारी डाले हुए है। इस तरह के समाजविरोधी लोगों पर सरकार शिकंजा कसने जा रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना,नवां शहर, रोपड़ और चंडीगढ़ के खासकर राजनीतिक और पत्रकार इस सूची में शामिल होंगे जो लोग अवैध टिप्पर चलवा रहे है।

पत्रकारी की आड़ में रेत खन्न के काले कारोबार से सरकार पर्दा उठाने की तैयारी में है। बता दें 16 मार्च से 2 सितंबर तक 132 आरोपियों के खिलाफ 76 मामले दर्ज हो चुके है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours