पंजाब में विधायकों को खरीदने पर बीजेपी का पलटवार, सिरसा ने किया यह दावा

1 min read

पंजाब दस्तक सुरेंद्र राणा: दिल्ली में BJP और AAP के बीच चल रही आरोपों की लड़ाई अब पंजाब तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि AAP ने बड़ा आरोप लगाया है कि केंद्र की BJP सरकार पंजाब में AAP विधायकों को खरीद कर भगवंत मान सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि BJP पार्टी विधायकों को खरीदने और CBI और ED का डर दिखा कर बीजेपी में शामिल करने की कोशिशें की जा रही हैं. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आरोप लगाया था कि आप विधायकों को BJP में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की बात कही गई है.

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर BJP नेता डॉ. राजकुमार वेरका का कहना है कि “आम आदमी पार्टी की नीतियों से तंग आकर विधायक खुद ही पार्टी को छोड़ना चाहते हैं. वहां विधायक खुश नहीं हैं और आराम से काम नहीं कर पा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने खुद ही BJP से संपर्क किया है.”

वहीं दिल्ली BJP के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने फ़ोन पर बताया है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप सिर्फ भगवंत मान को उनके पद से हटाने के लिए लगाया है. क्योंकि मान ने केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का शराब घोटाले में बचाव नहीं किया, इसलिए ये सब ड्रामा रचा जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours