पंजाब में फिर अफसरशाही में बदलाव, 27अफसरों के तबादले , 10 इंप्रूवमेंट ट्रस्‍ट के प्रधान बनाए गए

1 min read

पंजाब दस्तक सुरेंद्र राणा, पंजाब सरकार ने एक बार फिर राज्‍य में नौकरशाही में बदलाव किया है। भगवंत मान सरकार ने 27 अधिकारियों के तबादले किए हैंं। इनमें 11 आइएएस और 16 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने 10 इंप्रूवमेंट ट्रस्‍ट के प्रधान भी नियुक्‍त किए हैं।

आइएएस अधिकारियों में अनुराग अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव फूड प्रोसेसिंग और अतिरिक्त रूप से एसीएस जेल व चुनाव का चार्ज, केएपी सिन्हा को अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व व पुनर्वास, वरिंदर कुमार मीणा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी स्वतंत्रता सेनानी व प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रिंटिंग व स्टेशनरी, अलखनंदा दयाल को सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च व रेजिडेंट कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त चार्ज, चंदर गैंद फरीदकोट का डिविजनल कमिश्नर बनाया गया है।

मंदीप कौर को श्री मुक्तसर साहिब का एडीसी देहाती विकास, अवनीत कौर को एसएएस नगर का एडीसी देहाती विकास, राजदीप कौर को मलेरकोटला का एडीसी देहाती विकास, अमनदीप कौर-2 एडीसी शहरी विकास अमृतसर, लवजीत कलसी को एडीसी जनरल बरनाला, नवनीत कौर बल एसडीएम भुलत्थ, सोनम चौधरी को ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम लुधियाना नियुक्‍त किया गया है।

राम सिंह को एसडीएम निहालसिंह वाला, सूबा सिंह को एसडीएम लहरागागा व मूनक का अतिरिक्त चार्ज, बलजिंदर सिंह ढिल्लों को अस्टेट अफसर गलाडा, कवरजीत सिंह को एसडीएम मलोट व अतिरिक्त तौर पर एसडीएम गिद्दड़बाहा, गगनदीप सिंह एसडीएम श्री मुक्तसर साहिब लगाया गया है।

राज्य सरकार ने 10 नगर सुधार ट्रस्टों के चेयरमैनों की घोषणा कर दी है। घोषित किए गए चेयरमैनों में तरसेम भिंडर को लुधियाना, जश्न बराड़ को फाजिल्का, हरमीत औलख को होशियारपुर, मेघ चंद शेरोमाजरा को पटियाला, प्रवीण छाबड़ा को राजपुरा, जगतार संघेड़ा को जालंधर, कुंदन गोगिया को समाना, दीपक अरोड़ा को मोगा, ठाकुर मनोहर को पठानकोट, रमन चंदी को खन्ना का चेयरमैन बनाया गया है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours