SFI के हमले के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

1 min read

शिमला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के जिला सयोंजक समीर ठाकुर ने बताया कि SFI छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कोटशेरा, संजौली ,RKMV कॉलेज में बाहरी गुंडों के साथ मिलकर तेज़ धार हथियारों के साथ हमला किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के 10 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें लगी है जिसके खिलाफ आज विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जिसमें शिमला शहर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे उन्होंने कहा कि पिछले 15 सितंबर से महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता चली हुई थी जिसमें सभी महाविद्यालयों में आम छात्र बढ़-चढ़कर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करते हुए विद्यार्थी परिषद के साथ जोड़ रहे थे जो बात वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को रास नहीं आई और महाविद्यालय में माहौल को तनाव पूर्ण करना शुरू कर दिया उन्होंने परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज कमेंटिंग करना शुरू की जिससे माहौल और होता गया इनके कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर फाड़ कर निकाल लिए जिसका परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।

कोटशेरा महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज की कैंटीन में बैठकर चाय पी रहे थे उतने SFI के कार्यकर्ता बाहरी गुंडों के साथ आकर कैंटीन के अंदर दस्तक देते हैं और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अंधाधुंध डंडों से मारना शुरू कर देते हैं जिसमें विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से चोट आई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में भी ले जाया गया।

संजौली महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष अंकुश वर्मा ने कहा कि कैंपस में विद्यार्थी परिषद के केवल चार लड़के मौजूद थे जिन्हें देखकर सफाई के वही गुंडा तत्व जो कोटशेरा महाविद्यालय में हिंसा करके आए थे वहां संझौली पहुंचकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला कर देते हैं, या हमले का सिलसिला राजकीय कन्या महाविद्यालय में भी जारी था।इन सभी घटनाओं का विद्यार्थी परिषद ने विरोध करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि जितने भी इनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है सभी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम ना दिया जाए।

धरने के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भूटुंगूरू और अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह इन सभी हिंसक गतिविधियों को रोकने और कठोर कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours