कांगड़ा, सुरेंद्र राणा, पवन काजल के भाजपा में शामिल होने के बाद जिला कांगड़ा भाजपा में हलचल पैदा हो गई है। पार्टी के कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारिओ में इससे काफ़ी नाराजगी भी देखने को मिल रही है जो विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मिशन रिपीट के रास्ते में रूकावट भी साबित हो सकती है. जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू व मनीष शर्मा ने जारी प्रेस ब्यान में कांग्रेस से भाजपा में गए पवन काजल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि
पिछले साढ़े 4 वर्षो में जनता के हित में जो भी विकास कार्य करवाए है वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की देने है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना कांगड़ा भवन निर्माण जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है और उद्घाटन के लिए तैयार हैं।एलआईएस बोदड़बल्ला का 62 लाख से नवीनीकरण का शिलान्यास रजियाना गाव में अनुसूचित जाति की आबादी के लिए 1 करोड़ रूपये की आईपीएच की स्कीम का शिलान्यास ओर सड़क सुधारीकरण के तहत मटौर से कोहला का काम पूर्ण हो गया है और यह उद्घाटन के लिए तैयार है. इसके अलावा लिंक रोड कुलथी से बलोल तक का काम पूरा हो गया है और उद्घाटन के लिए तैयार है कोट कबाला से जमाना बाद हरिजन बस्ती रोड काम पूरा हो गया है। 30 लाख रूपये की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन बीडीओं का शिलान्यास, 33 केवी सब स्टेशन; विद्युत दौलतपुर का शिलान्यास, 33 के वी सब स्टेशन; विधुत छेव ए निफ्ट का निर्माण कार्य पूरा व उद्घाटन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि नगरपरिषद कांगडा की बहु मंजिला पार्किंग भवन का शिलान्यास, 35 करोड़ रूपये की लागत से माता के बाग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है 35 करोड़ रूपये की लागत से माता ब्रजेश्वरी मंदिर के नजदीक सराय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण।
18 करोड़ की लागत से गगल में आईपीएच विभाग की स्कीम का शिलान्यास, 18 करोड़ रूपये की अनसोली और बडवाल के लिए आईपीएच की स्कीम का शिलान्यास,18 करोड़ की लागत से जोगीपुर और नटेहड़ के लिए आईपीएच स्कीम का शिलान्यास, 13 करोड़ की लागत से अनुसूचित आबादी के लिए आईपीएच की स्कीम का शिलान्यास, 245 करोड़ की लागत से खोली के लिए आईपीएच की स्कीम का शिलान्यास, 75 करोड़ की लागत से गाहलिया ठाकुर द्वारा के लिए आईपीएच की स्कीम के शिलान्यास, कांगड़ा ब्रजेश्वरी मंदिर के नजदीक गो सेंचुरी भवन निर्माण का शिलान्यास, 67.43 लाख रूपये की लागत से रेस्ट हाउस कांगड़ा के अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. आगे 10करोड़ रूपये की लागत से इनडोर स्टेडियम खोली का निर्माण कार्य का शिलान्यास, आईटी पार्क 15 करोड़ जो कार्य लम्बे समय से लटका पड़ा था जो अब होने जा रहे है. इनके लिए मुख्मंत्री जय राम ठाकुर को अभार प्रकट करतें है। उन्होंने कहा कि मुख्मंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा कांगड़ा में विकास की झड़ी लगा दी है।
रमेश बराड, सुरेंद्र काकू, मनीष शर्मा ने कहा कि यह जो भी विकास होने जा रहे है यह हमारी मेहनत का नतीजा है।उन्होंने कहा कि विधायक पवन काजल अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं व लोगो के बीच जाकर इन कार्यो का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे है जबकि इन विकास कार्यो के लिए पवन काजल का कोई भी योगदान नही रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी हम विकास की बात करते थे तो विधायक पवन काजल विकास कार्यो मेंं रोड़ा अड़ाने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि पवन काजल झूठी वाहवाही लूटने से बाज जाए यही उनके लिए अच्छा होगा।
+ There are no comments
Add yours