पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,पंजाब विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद शिरोमणि अकाली दल ने संगठन में बदलाव का फैसला किया है। आज पार्टी की बैठक के बाद सुखबीर सिंह बादल ने मीटिंग के बाद इस संबंध में फैसला किया। शिरोमणि अकाली दल के टि्वटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया। इसके मुताबिक पार्टी ने 13 फैसले लिए हैं। इसमें कहा गया है कि अब शिरोमणि अकाली दल में संगठन का चुनाव होगा।
वहीं सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब शिरोमणि अकाली दल में एक परिवार को एक ही टिकट दिया जाएगा। इसी तरह जिलाध्यक्ष को मैदान में नहीं उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन के पार्टी नहीं चल सकती इसलिए जल्द ही संसदीय बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके अलावा सुखबीर बादल ने पार्टी में युवा चेहरों को आगे बढ़ाने की भी बात कही। साथ ही महिला कार्यकर्ताओं को भी शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी में शामिल किए जाने की बात सामने आई है।
+ There are no comments
Add yours