शिमला, सुरेंद्र राणा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश को कर्ज की खाई में ढोने का काम जयराम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की खराबी ने साफ कर दिया है कि अब ईजनों को बदलना पड़ेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी पार्टी की चिंता करें। कांग्रेस की चिंता छोड़ दें। कांग्रेस के पास नेता भी हैं, नीति भी है गारंटी भी है और इसको पूरा करने की इच्छा शक्ति हुई है।
उन्होंने कहा कि हम जनता के साथ जो वायदा कर रहे हैं उस वायदे को पूरा किया जाएगा और प्रदेश के कर्मचारियों के मान सम्मान के लिए वायदे के अनुसार सत्ता में आते ही काम करेंगे ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार तो बताएं कि चुनावों से पहले घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग में कहां है ?मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केवल जुमलेबाजी करना भाजपा की आदत है. मुकेश ने कहा कि प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का हनन करने का काम भाजपा की सरकार द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन वर्षों में सरकारी कार्यक्रमों का राजनीतिकरण भाजपा द्वारा किया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता की आवाज उठाने का काम विपक्ष ने किया है। आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं कांग्रेस पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को गारंटी दे रही है । जिसे सत्ता में आते ही अक्षर से पूरा किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours