शिमला, सुरेंद्र राणा, अनाज ढुलाई घोटाले में न्यायिक हिरासत पर पटियाला जेल भेजे गए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने जेल में पहली रात खाना भी नहीं खाया। सारी रात वे बैचेन रहे। सोने के लिए वे लेटे तो सही लेकिन करवटें ही बदलते रहे। बताया जा रहा है कि आशु जेल में ज्यादा किसी से बात नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आशु को पटियाला की सेंट्रल जेल में लाया गया था, जहां पहले उनका मेडिकल चेकअप किया गया। आशु को रात को जौड़ा चक्की बैरक में रखा गया था। गौरतलब है कि पटियाला की जेल में पहले से ही पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाबी गायक दलेर मेहंदी और पूर्व आईएएस संजय पोपली बंद हैं। सिद्धू जहां दलेर मेहंदी के साथ बैरक नंबर 10 में बंद हैं।
+ There are no comments
Add yours