सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी:लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर कुछ कहा तो जान से मार देंगे; शूटर ने मेल भेजी

1 min read

पंजाब दस्तक, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद उनके पिता को धमकी दी है। लॉरेंस गैंग के शूटर के नाम से भेजी मेल में कहा गया है मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया की सिक्योरिटी पर कुछ न कहे। गैंग ने यह भी कहा कि मूसेवाला के कातिल शूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का एनकाउंटर भी उनके ही दबाव में हुआ है। धमकी का पता चलते ही पंजाब पुलिस ने खुफिया तौर पर इसकी जांच शुरू कर दी है।

शूटर एजे लॉरेंस के नाम से यह धमकी सिद्धू मूसेवाला की ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। इसे सोपू ग्रुप से चेतावनी बताया गया है। धमकी देने वाले ने लिखा – सुनो सिद्धू मूसेवाला के बाप, लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया हमारे भाईयों की सुरक्षा को लेकर अगर कुछ बोलेगा तो पता भी नहीं लगेगा।

तुझे मार कर चले जाएंगे। तू और तेरा बेटा इस देश के मालिक नहीं हो। जो तुम चाहोगे, उसे सुरक्षा मिलेगी। तेरे बेटे ने हमारे भाईयों को मरवाया और हमने तेरे बेटे को मार दिया। हम भूले नहीं हैं मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा का फेक एनकाउंटर हुआ है। तुम्हें भी नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सब तेरे दबाव में हुआ है। सौ बात की एक बात, अगर तू ज्यादा बोला तो तेरा हाल सिद्धू से ज्यादा भयानक होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours