पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा,जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन की ओर से मांगो को लेकर चीफ आर्गेनाइजर श्याम लाल शर्मा व राज्य प्रधान जसवंत सिंह धालीवाल की अगुवाई में मुख्यमंत्री भगवंत मान निवास के समक्ष लड़ीवार भूख हड़ताल शुरू की गई है। रविवार को पहले दिन बलवीर सिंह फुगलाना, जगतार सिंह भुंगरनी, श्याम लाल शर्मा, सरबजीत कौशल, रमन महिरा, राज कुमार टोनी, अवतार सिंह लुधियाना, जसविंदर सिंह संघा, जतिंदरवीर गिल्ल, रविंदर जठेडी, जयपाल व जगजीत सिंह भूख हड़ताल पर बैठे।
इस मौके पर श्याम लाल शर्मा व जसवंत सिंह धालीवाल ने कहा कि जबतक सरकार जनरल वर्ग की मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती, तब तक लड़ीवार भूख हड़ताल जारी रहेगी। जनरल वर्ग की मुख्य मांग जनरल वर्ग के लिए स्थापित कमीशन का चेयरपर्सन नियुक्त करवाना है। इसके अलावा परसोनल विभाग द्वारा सीनियरता सबंधी समय समय पर जारी सर्कुलर को लागू करवाना, कोटा पूरा होने पर रोस्टर बंद करने संबंधी भलाई विभाग द्वारा जारी सर्कुलर को लागू करवाना, आरक्षण का आर्थिक आधार करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि सरकार 600 यूनिट बिजली माफ करने के लिए जनरल वर्ग के साथ किया पक्षपात भी दूर करे, क्योंकि पंजाब के हर वर्ग के लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना है, इसलिए सरकार को अपने वादे बिना भेदभाव लागू करने चाहिएं। इस मौके पर बलवंत सिंह खालसा, सोहन लाल शर्मा, जतिंदर सिंह, अवतार सिंह भलवान आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours