अनूठा प्रदर्शन:अब पीएयू स्टूडेंट्स ने रोष में की गाड़ियों-बसों की सफाई, स्टूडेंट्स ने पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में निकाली रैली;

1 min read

पंजाब  दस्तक, सुरेंद्र राणा, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में धरनों का दौर चल रहा है। पीएयू स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से पिछले सात दिनों से कृषि विभाग और हॉर्टिकल्चर विभाग में सालों से खाली पड़ी पोस्टों को भरने की मांग की जा रही है। अपना रोष जाहिर करने के लिए स्टूडेंट्स की तरफ से हर रोज धरने का नया तरीका अपना कर अपना रोष जाहिर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को स्टूडेंट्स ने गाड़ियां साफ कर विरोध दर्ज किया।

स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर से रैली निकाली और मेन रोड पर आकर प्रदर्शन किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने गाड़ियां साफ की। स्टूडेंट्स ने मांग की कि कृषि-हॉर्टिकल्चर विभाग में एडीओ के 410 पद, एचडीओ के 125 पद और अन्य भी कई पद खाली हैं। 2012 के बाद से विभाग में भर्तियां नहीं हुई हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी से बीएससी, एमएससी, पीएचडी स्कॉलर बिना नौकरियों के हैं। स्टूडेंट्स ने पंजाब सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

पीएयू के ठेका मुलाजिमों ने पक्का करने की मांग को लेकर निकाली रैली

वहीं, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के डीपीएल और कांट्रेक्ट मुलाजिमों की तरफ से पक्का करने और अन्य मांगों को लेकर थापर हॉल के बाहर धरना दिया। मुलाजिमों ने पहले रैली निकाली और उसके बाद थापर हॉल के बाहर 11 से 1 बजे तक धरना दिया। प्रधान जगविंदरदीप सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मांगें माने जाने तक रोजाना 11 से 1 बजे तक थापर हॉल के बाहर धरना दिया जाएगा। मुलाजिमों ने यूनिवर्सिटी में पक्का वाइस चांसलर तैनात करने की मांग की। साथ ही सिनियोरिटी के मुताबिक मुलाजिमों को पक्का करने, पोस्टें भरने के बाद बाकी रहते मुलाजिमों को पटियाला यूनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन के मुताबिक तनख्वाह फिक्स करने की मांग की। वहीं, बेलदार, चौकीदार, हॉस्टल अटेंडेंट, सीवरमैन, सफाई सेवक, माली, मेंटेनेंस की सभी पोस्टें, इलेक्ट्रिकल की सभी पोस्टें भरने की मांग की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours