गोविंद सागर झील में डूबने से पंजाब के 7 युवकों की मौत

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा, दो सगे भाइयों सहित 7 युवकों की हिमाचल प्रदेश स्थित गोबिंद सागर झील में डूबने से मौत से बनूड़ के वार्ड नंबर-11 की मीरा शाह कालोनी में मातम पसर गया है। यहीं के 11 युवक बाइक पर हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर के दर्शन करने निकले थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए।

यहीं के 11 युवक बाइक पर हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर के दर्शन करने निकले थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में चीख पुकार मच गई। स्वजनों की हालत खराब हो गई।

गोबिंद सागर झील में डूबने वाले युवकों की पहचान रमन (19) व लाभ (17), दोनों सगे भाई के अलावा शिव कुमार, पवन कुमार (33), अरुण (15), लखवीर कुमार (16) व विशाल कुमार (16) के रूप में हुई है। उनके साथ कृष्ण कुमार, सोनू, होरी व रमन थे। वे सभी हमीरपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। वार्ड नंबर -11 के काउंसलर भजन लाल ने बताया कि मृतक युवकों के शव गोताखोरों ने गोबिंद झील से ढूंढ लिए हैं। उनके शवों को लाने की तैयारी की जा रही है।

ये सभी युवक श्री माता नयना देवी के मंदिर में माथा टेकने बाद बाबा बालक नाथ जा रहे थे। जब वे थाना बंगाणा के केलका स्थित बाबा गरीब दास के मंदिर के पास पहुंचे तो दोपहर के साढ़े 3 बज गए थे। उनमें एक ने पानी में नहाने की इच्छा जताई। जब वह झील में नहाने लगा तो पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण डूबने लगा। उसने शोर मचाया तो वहां खड़े 6 अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए।

जब बाकी 6 युवक डूब रहे दोस्त को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो एकका हाथ छूट गया और सभी युवक गहने पानी में गिरकर डूब गए। इससे पहले कि कोई मदद मिलती सभी की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बारे में जब हिमाचल पुलिस को पता चला तो उन्होंने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश शुरु की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours