शिमला, सुरेंद्र राणा, दिनेश सिंह ने सोमवार को रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पश्चिमी कमान) के रूप में पदभार ग्रहण किया । वह भारतीय रक्षा लेखा सेवा (आई.डी.ए.एस ) के 1991 बैच के अधिकारी हैं।
सिंह वर्तमान पोस्टिंग से पहले रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) , नई दिल्ली के पद पर आसीन थे। सिंह अपने साथ संगठन के भीतर और बाहर विभिन्न विभागों में 34 वर्षों का विशाल अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने 5 वर्षों के लिए निदेशक (लेखा) बीएसएफ , नई दिल्ली का पद भी संभाला। आईडीएएस में शामिल होने से पहले, उन्होंने नाबार्ड में भी एक अधिकारी के रूप में कार्य किया है। दिनेश सिंह मूलतः कांगड़ा से संबंध रखते हैं।
+ There are no comments
Add yours