शिमला, सुरेंद्र राणा, उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य -2047 मिशन के तहत आज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बिजली वितरण के आधुनिकीकरण पर आधारित 3 लाख करोड रुपए की योजना का शुभारंभ किया।
एक वर्चुअल कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने 5 हजार करोड रुपए की एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा नेशनल रूफटॉप सोलर पावर पोर्टल का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। इस कार्यक्रम में शिमला से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी शामिल हुए ।
इस अवसर पर उर्जा मंत्री ने कहा कि हिमाचल ऊर्जा राज्य है और बिजली के उत्पादन बढ़ाने, बर्बादी को रोकने और ग्रीन ऊर्जा को बढावा देने के लिये प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल को वर्ष 2030 तक ग्रीन ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और आज प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं से बिजली के क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की। इसमें 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की तो करीब 22 लाख उपभोक्ताओं में से 14 लाख 56 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है ।