सौभाग्य का संकेत देता है यह कीड़ा, घर में घूमता हुआ दिख जाए तो मिलता है शुभ समाचार

1 min read

पंजाब दस्तक डेस्क, बारिश के मौसम में बहुत सारे कीट-पतंगों की पैदावार होने लग जाती है। घर में भी तरह-तरह के कीट-पतंगे नजर आने लगते हैं, इन्हीं में से एक है कनखजूरा।कनखजूरा एक तरह का कीट है, जो सीलन वाली जगह में पाया जाता है और बारिश के मौसम में यह बहुत ज्यादा नजर आता है। हालांकि, इसे देख कर लोग भयभीत हो जाते हैं और उन्‍हें अच्‍छी अनुभूति नहीं होती है मगर कनखजूरे के दिखने के कुछ शुभ और अशुभ फल होते हैं।

यदि आपको घर की फर्श पर जिंदा कनखजूरा नजर आ जाए, तो यह संकेत है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं है। ऐसे में कनखजूरे को मारने की जगह घर से बाहर भगाने के उपाय अपनाएं  अपनाएं। यदि आपका राहु कमजोर होगा तो आपको घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आएगा।अगर पूजा के कमरे में आपको कनखजूरा रेंगता मिल जाए, तो यह सौभाग्‍य का संकेत देता है और आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला होता है।

यह आपको घर की फर्श में मरा हुआ कनखजूरा नजर आए, तो यह संकेत होता है कि आपके घर पर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी, जो टल गई। एक तरह से आप इसे शुभ संकेत मान सकते हैं। वहीं अगर कनखजूरा आपसे भूलवश या अंजाने में मर जाए, तो इसका सीधा असर आपके राहु ग्रह पर पड़ता है और आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आ सकती हैं।

यदि कनखजूरा सिर पर चढ़ जाए

वास्‍तु शास्‍त्र में कनखजूरे को सेहत के खराब होने का प्रतीक माना गया है। यदि कनखजूरा किसी जातक के सिर पर चढ़ जाए, तो इसका अर्थ होता है कि उसे कोई गंभीर बीमारी होने वाली है या फिर है। ऐसे में आपको राहु के उपायों को पंडित जी से पूछकर जरूर करना चाहिए।

कनखजूरा पैर या हाथ पर चढ़ जाए तो यह भी अशुभ संकेत होता है। यह इस बात का सूचक है कि आपका कोई बनता काम बिगड़ने वाला है। मगर कनखजूर अचानक आपको घर में जिंदा नजर आ जाए और फिर गायब हो जाए, तो यह संकेत देता है कि आपका कोई बहुत ही महत्वपूर्ण काम बनने वाला है।

मुख्य द्वार पर कनखजूरे का नजर आना दो तरह के संकेत देता है। यदि कनखजूरा मुख्य द्वार से बाहर की ओर जा रहा है, तो इसका अर्थ के कि वह अपने साथ घर की सारी परेशानियों को लेकर जा रहा है और कुंडली में आपका राहु मजबूत है। वहीं यदि कनखजूरा मुख्‍य द्वार से घर के अंदर प्रवेश कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि वह अपने साथ परेशानियां लेकर आ रहा है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours