पंजाब दस्तक, सुरेन्दर राणा,पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। शनिवार देर शाम 3 घंटे तक पुलिस की चेकिंग चली। 10 हजार पुलिस कर्मचारियों ने पूरे राज्य में 800 नाके लगाए। DGP गौरव यादव भी फील्ड में उतरे। उन्होंने रोपड़ पहुंचकर इन नाकों की सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध सामान को कब्जे में लेकर छानबीन की गई। डीजीपी गौरव यादव ने अपराधियों को चेतावनी दी कि वह सुधर जाएं या पंजाब छोड़कर चले जाएं वर्ना पंजाब पुलिस उन्हें नहीं छोड़ेगी।
56 अंतर्राज्यीय नाके लगाए
पंजाब में इस दौरान लगाए 800 नाकों में 56 अंतर्राज्यीय नाके लगाए गए। जिसमें पंजाब से सटे हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ से आने-जाने वालों की जांच की गई। इसके अलावा 250 नाके जिलों के बीच लगाए गए। 53 हाइटेक नाकाबंदी की गई। वहीं 427 नाके शहर के भीतर लगाए गए।
नशे और गैंगस्टर के सफाये तक जारी रहेगी चेकिंग
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स और गैंगस्टर्स के सफाये तक इस तरह की मुहिम जारी रहेगी। डीजीपी ने कहा कि यह बुनियादी पुलिसिंग का हिस्सा है। जिसमें सभी ADGP, IG, DIG भी फील्ड में उतरेंगे। डीजीपी गौरव यादव ने रोपड़ पहुंचकर नाकों की जांच के बाद कर्मचारियों को हिदायत भी जारी की। उन्होंने कहा कि लोगों से विनम्रता से पेश आएं। लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।
+ There are no comments
Add yours