शिमला, सुरेंद्र राणा,भारतीय मजदूर संघ आज अपना 67वां स्थापना दिवस मना रहा है। भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
इस दौरान भारतीय मजदूर संघ हिमाचल के उपाध्यक्ष सुषमा शर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर के कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं उन्होंने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने कड़ी मेहनत से इस संगठन को खड़ा किया. उन्होंने कहा कि साल 1955 से लेकर आज तक भारतीय मजदूर संघ लगातार मजदूरों के हितों को लेकर काम कर रहा है. सुषमा शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी सिलाई-कढ़ाई संघ के हितों के लिए मजदूर संघ लड़ाई लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर योजना बनाने को लेकर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री ने विभाग को स्थाई नीति बनाने के भी निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग इस में देरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के महीने में निर्देश देने के बावजूद जुलाई के अंत तक इस बारे में कोई नीति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे चुनावी साल होने की वजह से जल्दबाजी में निर्णय नीति बनाने के लिए कह दिया गया, लेकिन विभाग ने इसे लेकर तैयारी पूरी नहीं की है। उन्होंने सरकार विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सिलाई-कढ़ाई संघ के लिए नीति निर्माण किया जाए.
+ There are no comments
Add yours